खरीद में कोताही पर प्रभारियों की खैर नहीं

THE BLAT NEWS:

महोली देहात (सीतापुर)। महोली के तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद में गड़बड़ी न हो इसको लेकर सहकारिता विभाग ने कमर कस ली है। एडीसीओ ने तहसील इलाके के कई सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीओसी न इंचार्जों को खरीद को लेकर कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वर्तमान सत्र में गेहूं खरीद के लिए पीसीएफ, सहकारिता विभाग द्वारा तहसील इलाके के महोली ब्लाक में 10 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं पिसावां विकासखंड में आठ क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर खरीद के लिए कांटा, बारदाना, पंखा आदि की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही गेहूं सेंटरों पर आने वाले किसानों को पेयजल मुहैया हो सके, इसकी भी व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। एक ओर जहां विभाग द्वारा गेहूं खरीद के लिए सेंटरों पर तैयारियां पूरी करने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर किसानों का रुख सेंटरों की ओर न होने से खरीद प्रभावित हो रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारी किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं। अपर जिला सहकारी अधिकारी सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महोली व पिसावां ब्लाक के 18 गेहूं क्रय केंद्रों पर कांटा, बारदाना, पंखा व पेयजल की व्यवस्था करा दी गई है। वहीं किसानों को सेंटर पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महोली ब्लाक में  महेवा, चितहला, पिपरावां, बड़ागांव, ब्रम्हावली, कटीली (महोली), महसुनिया गंज, भुुड़कुड़ा, कैमहरा रघुबरदयाल, अढ़ौरा में केंद्र बने हैं। वहीं पिसावां क्षेत्र के गांव सेजखुर्द, बीहटगौड़, सहियापुर/फखरपुर, मूड़ाकलां, बरगावां, गुरसंडा, गौरा, वजीरनगर में सेंटर बनाए गए हैंएआर ने की सेंटरों की जांच:

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नवीन चंद्र शुक्ल, अपर जिला सहकारी अधिकारी सतेन्द्र कुमार व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मंजेश कुमार ने गुरुवार को महसुनियां गंज, कटीली, अढ़ौरा सेंटरों का निरीक्षण किया। यहां क्रेंद्र प्रभारियों को गुणवत्तापूर्ण खरीद करने तथा खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। एडीओसी मंजेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सेंटर इंचार्जों से किसानों को केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करने का कहा गया है।

Check Also

सीतापुर से कांग्रेस ने काटा नकुल दुबे का टिकट

सीतापुर: कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार की शाम अपने पहले से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल …