Kanpur, ब्यूरो। गर्म हवाओं और तेज धूप से सोमवार को दिनभर लोग बेहाल रहे पर रात को मौसम के करवट लेते ही लोगों को राहत मिली। तेज हवाओं और हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी। तो रात के समय तापमान में भी कुछ गिरावट हुआ। जिससे शहर का मौसम हल्का ठंडा रहा।
जनपद में सोमवार को दिनभर गर्मी के बाद रात के समय तेज हवाओं के साथ कुछ समय के लिए बारिश हुई जिससे लोगों को राहत मिली। वही ठंड हवाओं के चलने से रात को मौसम में भी बदलाव रहा। जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। और रात में लोगों ने आराम की नीद ली।