सीतापुर : जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि अपने संस्थानों में मतदाता जागरूकता कराने हेतु नुक्कड़ नाटक, संसद आदि कार्यक्रम आयोजित करायें। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक ऐसे स्थानों पर कराये जायें, जहां पर साप्ताहिक बाजार लगायी जाती हो एवं भीड़भाड़ वाले स्थान हों। उन्होंने कहा कि बच्चों को गांव व बूथों का बूथ एम्बेसडर बना लिया जाये, जहां पर बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें हम सम्मानित करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए कमेटी बना ली जाये, जो पूरे कार्यक्रम को आयोजित करायेगी। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना बनाते हुए स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराये जायें तथा लोगों को जागरूक किया जाये ताकि जनपद का वोट प्रतिशत ज्यादा हो, क्योंकि चुनाव में वोट प्रतिशत बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि जो भी संसदीय क्षेत्र होगा, उसमें सभी स्कूल के बच्चों को शामिल किया जायेगा। मतदाता जागरूक करने हेतु बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे अमरेला पेंटिंग, काईट पेंटिंग, लेटर राइटिंग आदि के दो-दो बैच बनाकर बच्चों को शामिल किया जाये। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता हेतु पत्र लिखने के लिये प्रेरित करें तथा उस पत्र का जवाब भी उपलब्ध करायें। अच्छा पत्राचार करने वाले बच्चे को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु गांवों में भी भ्रमण किया जाये। साथ ही ऐसे बच्चे जो यू-ट्यूब, सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्मों पर वीडियो बनाते हैं, उनको भी इसमें शामिल किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
सीतापुर से कांग्रेस ने काटा नकुल दुबे का टिकट
सीतापुर: कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार की शाम अपने पहले से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल …