लखनऊ के कई बूथों पर पसरा सन्नाटा…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राजधानी लखनऊ, अमेठी, रायबरेली और बाराबंकी समेत 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजें से मतदान शुरु हो गया जो शाम 6 बजे तक चलेंगा। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक मोहनलालगंज, 51.08 फीसदी, लखनऊ 41.90 फीसदी, रायबरेली 47.83 फीसदी, अमेठी 45.13 फीसदी, जालौन 46.22 फीसदी, झांसी 52.53 फीसदी, हमीरपुर 48.87 फीसदी, बांदा 48.08 फीसदी, फतेहपुर 47.25 फीसदी, कौशाम्बी 43.08 फीसदी, बाराबंकी 55.35, फैजाबाद 48.66, कैसरगंज 46.08 फीसदी, गोण्डा 43.23 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। वहीं यूपी में कुल 47.55 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं लखनऊ के पूर्वी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अबतक 42.53 फीसदी वोट पड़े हैं।

भीषण गर्मी के चलते लखनऊ के कई बूथों पर पसरा सन्नाटा
भीषण गर्मी के चलते राजधानी के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा है। लखनऊ शहरी क्षेत्र में मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह की कमी। लखनऊ के आदर्श बूथों पर भी पसरा सन्नाटा, लखनऊ में आज का तापमान 44 डिग्री के पार, 14 लोकसभा सीटों में सबसे कम लखनऊ में मतदान।

हिमाचल में हुआ कंगना रनौत का विरोध, दिखाए गए काले झंडे
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का जमकर विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना के विरोध में काले झंडे लहराए। कंगना मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं और सोमवार को वे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के साथ कज़ा में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुँची थीं।

Check Also

कृषि उत्पादों के प्राकृतिक स्वरूप को बनाए रखना होगा : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के एक …