रेडियो सिटी के 91.1 किलो के लड्डू ने बढ़ाया बड़ा मंगल का आकर्षण

लखनऊ, 10 जून 2025 — लखनऊ की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को निभाते हुए, रेडियो सिटी 91.1 एफएम ने इस वर्ष भी अपनी अनूठी पहल को जारी रखते हुए पांचवें और अंतिम बड़ा मंगल के पावन अवसर पर 91.1 किलोग्राम का विशाल लड्डू भगवान हनुमान को अर्पित किया। इस वर्ष यह भोग प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, निकट लक्ष्मण टीला, चौक में चढ़ाया गया।

इस आकर्षक और विशाल लड्डू को “Chhappan Bhog” और उनके कुशल कारीगरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया था, जो श्रद्धा और शुद्धता का प्रतीक बना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में श्री धर्मवीर प्रजापति — माननीय मंत्री, औद्योगिक विकास विभाग तथा श्री संजीव कुमार गोंड — राज्य मंत्री, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, मंदिर में उपस्थित हुए।
श्री धर्मवीर प्रजापति ने अपने कर-कमलों से भगवान हनुमान को यह भोग समर्पित किया और रेडियो सिटी की इस आस्था-पूर्ण पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मंदिर के मुख्य सेवादास डॉ. विवेक तांगड़ी जी ने इस आयोजन के लिए रेडियो सिटी टीम की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

इस भक्ति से ओतप्रोत आयोजन में रेडियो सिटी की संपूर्ण टीम के साथ-साथ शहर भर से आए सैकड़ों श्रद्धालु और श्रोता भी शामिल हुए और इस यादगार पल को साझा किया।

रेडियो सिटी हर वर्ष लखनऊवासियों की आस्था और परंपरा को सहेजने के उद्देश्य से यह आयोजन करता आ रहा है, और यह वर्ष भी उसी भावना और उत्साह का प्रतीक रहा।

Check Also

66,874 मरीजों के इलाज के लिए योगी सरकार ने मुहैया कराए 13.44 अरब रुपये

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास बीते वित्तीय वर्ष (2024-25) में 66,874 ऐसे जरूरतमंद …