पीआरवी की सतर्कता से बची युवक की जान….

कानपुर,संवाददाता। मंगलवार को पुलिस की सूझ बूझ से झकरकटी बस स्टैंड पर युवक के जहर खुरानी का शिकार होने की सूचना पर महज 3 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचे पीआरवी के जवानों ने जहर खुरानी के शिकार युवक को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जिसके कुछ ही देर में इलाज के बाद युवक की जान बच गई।

 

घटनाक्रम के मुताबिक पीआरवी 0416 को समय सवा नौ बजे इवेंट संख्या पर झकरकटी की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक व्यक्ति रोड पर बदहवास अवस्था में पड़े मिले। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बदहवास पड़े ब्यक्ति को एंबुलेंस व पीआरवी वाहन से नजदीक के अस्पताल उर्सला ले जा कर एडमिट कराया गया जहाँ उनका उपचार चालू कराया गया जहा उनसे उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम तौफीक बताया और अपना पता रनिया कानपुर देहात बताया।

इन लोगों ने किया सराहनीय कार्य 

पीआरवी में कमांडर वीरेंद्र सिंह, सब कमांडर अजय कुमार, रमाकांति पायलट अंकित कुमार तैनात रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …