सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को चार जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, मंत्रिमंडल बदलेगा और साथ-साथ ‘मीडिया मंडल’ भी बदल जाएगा। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सपा के उम्मीदवार भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में चिलचिलाती धूप के बावजूद उमड़ी भीड़ को अखिलेश ने संबोधित किया।
अखिलेश ने कहा, ”2024 का ये चुनाव बहुत अलग होता जा रहा है। इस चुनाव में देखने को मिल रहा कि जनता ने हर सीमाएं तोड़ दी हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करने के लिए जनता निकल पड़ी है।” यादव ने कहा कि उनके ‘चार सौ पार’ का गणित अब लोगों के समझ में आ गया है कि भाजपा चार सौ में जितनी सीटों बचती है उतनी सीटें ही पा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा, ”आप देख लेना जब सातवें चरण में चुनाव पहुंचेगा, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। जो लोग संविधान बदलना चाहते हैं, उन्हें जनता बदल देगी।” सपा प्रमुख ने दावा किया कि ” केवल बदलाव नहीं आ रहा है, सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, इनका मंत्रिमंडल बदलेगा और साथ-साथ ‘मीडिया मंडल’ भी बदल जाएगा।”
यादव ने भीड़ से सवालिया लहजे में पूछा मंत्रिमंडल के साथ ‘मीडिया मंडल’ बदलेगा कि नहीं बदलेगा। हां में जवाब मिलने के बाद उत्साहित यादव ने भरोसा दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन की चार जून के बाद सरकार बनेगी और किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा ”न केवल कर्ज माफ होगा बल्कि किसानों के कानूनी अधिकार की मांग भी पूरी होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए भी कानूनी अधिकार दिलाने का काम होगा।” इसके पहले यादव ने आरोप लगाया कि, ”अभी तक 10 साल में भाजपा सरकार ने 25 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों के माफ किये हैं।
वहीं किसानों की जमीन व उनकी पैदावार कब्जा करने के लिए काले कानून लेकर आए थे, लेकिन किसानों ने दिल्ली तक विरोध किया और विरोध से पीछे नहीं हटे तो काले कानून वापस लेने पड़े।” उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ रुपये माफ किये और उन्होंने ये कानून बनाया कि जिन पर पांच करोड़ रुपये से अधिक कर्ज है केवल उनका ही कर्ज माफ किया जाएगा।
अखिलेश ने कहा कि पांच करोड़ से ऊपर वाला कर्ज तो माफ हो गया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।” सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “एक दल है जिसका एक विधायक गलती से जीत गया है, उन्होंने अंदर ही अंदर भाजपा से हाथ मिला लिया है। बहुजन समाज के लोगों से अपील है ये लोग संविधान को बदलकर हक छिनना चाहते हैं, इसलिए चुनाव में वोट करते समय बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को बचाने का काम करना।