Kanpur, ब्यूरो। तेज सूरज और राजस्थान से होकर आ रही गर्म हवा के कारण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है वहीं मौसम विज्ञान के अनुसार सोमवार को पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। इस दौरान लू के थपेड़े भी चलेंगे और दिन और रात दोनों में तापमान सामान से अधिक रहेगा। रविवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 44.8 और न्यूनतम 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। जहां शहर के बाहर स्थित कानपुर वायु सेवा स्टेशन पर दिन का अधिकतम तापमान 45.8 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हुआ है।

जिसके बाद कानपुर जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने भी तेज धूप और लू के चलते स्कूली बच्चों की ग्रीष्मकालीन अवकाश को घोषित कर दिया है। जो 20 मई से 15 जून तक घोषित रहेगा। वहीं ये आदेश जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने दिए है।
The Blat Hindi News & Information Website