कौशाम्बी :भतीजे की जमीन पर किया कब्जा, अब मांग रहे रांगदारी

THE BLAT NEWS:)

पिपरी कोतवाली क्षेत्र के औधन गांव में संपति बंटवारे में भतीजे के हिस्से में आने वाली जमीन पर उसके दो चाचा ने कब्जा कर लिया है। अब उस जमीन को खाली कराने के लिए भतीजे से दस लाख रूपये की रंगदारी मांगी जा रही है। चाचा की हरकतों से परेशान हुए भतीजे ने जब पुलिस से शिकायत किया तो कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित भतीजे ने कोर्ट का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर पिपरी पुलिस ने तीन महीने बाद दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंच गए दो सौ महादलित परिवार, तनाव - Bihar ...

औधन निवासी समून अहमद जाफरी पुत्र वसी अहमद ने बताया कि उसके पिता और बाबा की संपति बंटवारे के बाद अपने हिस्से में आई भूखंड पर वह निर्माण करा रहा था तो उसके दो चाचा नसीम आलम और समीम आलम ने निर्माण करने से रोक दिया और गाली गलौज करते हुए दस लाख रूपया की रंगदारी मांगना शुरू  कर दिया। अपने दो चाचा की हरकतों से परेशान पीड़ित ने तीन महीना पहले पुलिस से शिकायत किया लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर परेशान भतीजे ने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पिपरी पुलिस ने नसीम अहमद और समीम अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

Check Also

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान में अजरबैजान की सीमा के समीप हुई हेलीकॉप्टर …