महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में महिलाओं को जगह न मिलने से सुप्रिया सुले नाखुश

 

द ब्लाट न्यूज़ । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के मंगलवार को हुए विस्तार पर असंतोष जताते हुए कहा है कि यह खेदजनक है कि इसमें एक भी महिला को जगह नहीं मिली।
सुश्री सुले ने ट्वीट किया कि एकनाथ शिंदे सरकार में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक भी महिला को मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि देश की प्रगति के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी है लेकिन कुल 18 में से किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया।


इस बीच, औरंगाबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्य सईद इम्तियाज जलील ने कहा कि अब जबकि औरंगाबाद में पांच मंत्री हैं–दो केंद्र में (डॉ भागवत कराड और रावसाहेब दानवे) तथा तीन राज्य में (अब्दुल सत्तार, संदीपन भुमरे और अतुल सावे)–“ आइए हम सभी उम्मीर करें कि मेरे जिले और मराठवाड़ा का विकास हो। ”

 

 

Check Also

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान में अजरबैजान की सीमा के समीप हुई हेलीकॉप्टर …