रूस के हमले नहीं इन चीजों की किल्लत से मरने की कगार पर हैं यूक्रेन के लुहांस्क की जनता

रूस-यूक्रेन में तीन महीनों बाद भी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रूसी सेना लगातार हमले करते हुए यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा कर चुकी है। इस बीच यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र में रूसी हमलों के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां के नागरिक अब रूसी हमलों से नहीं गैर और पानी की कमी से मरने की कगार पर हैं।

वहां के गवर्नर का कहना है कि इस क्षेत्र में लाखों लोगों को पानी की आपूर्ति के बिना छोड़ दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा है कि लुहांस्क क्षेत्र में लिस्चांस्क के जरिए निकासी की जा रही है।

Check Also

इमरान खान को रिहा करने की मांग, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को गिरफ्तार किया

रावलपिंडी । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के …