तीन दिवसीय मेले का हो रहा आयोजन

THE BLAT NEWS:
पहला (सीतापुर)। विकासखंड पहला क्षेत्र अंतर्गत श्री संकट मोचन हनुमान एवं शनि देव मंदिर कहारनपुरवा मजरे सुल्तानापुर परिसर में मंगलवार की शाम तीन दिवसीय वार्षिक मंगल मेले का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रकांति वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर मेले का उद्घाटन किया। संचालन कर रहे जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा मेले की सफलता के लिए गणेश वंदना एवं देवी देवताओं का स्मरण किया गया। मेले में आए मस्ताना जादूगर द्वारा खाली झोली से पुष्प की पंखुड़ियां निकालकर अतिथियों पर पुष्प वर्षा की। जादू के माध्यम से जादूगर ने एक बच्चे को दूध पिला कर दूसरे बच्चे के कान से बोतल में दूध निकालना। बच्चों के पेट से भोजन मिठाई निकालना निकालना, रस्सी को सीधी करना, रस्सी को काटने के बाद भी बराबर ना होना, कागज के टुकड़ों को खा करके बिना जोड़ के लंबाई में कागज को बाहर निकालना व बच्चों का हाथ चलाकर पानी निकालना आदि प्रकार का प्रदर्शन किया
दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करती मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकांति वर्मा।’BLAT PHOTO’

जादू के बाद धार्मिक लीला पार्टी के कलाकारों ने देवी देवताओं की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी रामाधार वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंजलि मौर्या, किसान मोर्चा के विजय सिंह, अरबिंद मौर्या, नगरपालिका महमूदाबाद के पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, रामखेलावन बाबू, भाजपा नेता कौशल वर्मा, मेला प्रबंधक राम सिंह पटेल, अवधेश वर्मा, अध्यक्ष मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा, शनिदेव मंदिर संरक्षक श्रीप्रकाश, लालजी वर्मा, शिवबरन लाल यादव, श्यामलाल, प्रवीण कुमार, अजय वर्मा, चमेली देवी व श्रीमती आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Check Also

सीतापुर से कांग्रेस ने काटा नकुल दुबे का टिकट

सीतापुर: कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार की शाम अपने पहले से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल …