पुलिस आरक्षी परीक्षा हुई शुरू,फिंगर प्रिंट स्कैन कराकर मिला प्रवेश…

बदायूं: जिले के 17 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी परीक्षा शुरू हुई। केंद्रों के बाहर प्रवेश पत्र चेक किए गए। मेटल डिटेक्टर से स्क्रीनिंग हुई और फिंगर प्रिंट स्कैन किए गए। जिसके बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। पहली पाली में 8664 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। जिले में पग-पग पर पुलिस की नजर रही।

पुलिस आरक्षी परीक्षा दो दिन चलेगी। पहले दिन जिले के 17 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े 9 बजे तक केंद्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक कराई जाएगी। इस पाली में भी 8664 परीक्षार्थी सम्मलित होने हैं।

परीक्षार्थियों की राह की आसान
परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पहले से पूरी तैयारी की थी। प्रशासन ने परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों की राह आसान की। डिपो चौराहे पर किराए का चार्ट लगाया गया। निगम के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थियों को रास्ता बताया। वहीं चौराहों पर यातायात पुलिस ने वाहनों का आवागमन दुरुस्त कराया।

Check Also

आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों के लिए तर्पण

वाराणसी । स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों को पितृपक्ष में …