कल्पअमृत ने मधुमेह मुक्ति अभियान ने रोगियों में जागरुकता

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कल्पअमृत समूह ने देश में मधुमेह बिमारी से निजात दिलाने के लिए एक अभियान  चलाया था! जिसके सेमीनार  का आयोजन कर जागरूक किया गया  ! जिसमें महिला काउंसलर काब्या तिवारी ने अपनी टीम के साथ भाग ली थी  !इस अभियान की सफलता पर बताया कि काब्या तिवारी ने कहा कि किसी व्यक्ति का स्वस्थ्य होने का मतलब उसे कोई बिमारी न होना नहीं है  ! बल्कि उसके शरीर व दिमाग का अच्छी तरह से काम करना होता है  ! अच्छा स्वास्थ्य तभी होता है जिसमें शरीर की प्रत्येक  कोशिका व अंग पूर्ण दक्षता एवं शेष शरीर के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करता है  ! वह व्यक्ति को पूर्ण स्वस्थ होने का संकेत है  !  जिसमें दिल दिमाग और आत्मा संपूर्ण रूप से संतुलित होना है ! उन्होंने बताया कि आदर्श स्वास्थ्य के चार स्तंभ  होतें है  ! जिसमें व्यायाम, भरपूर नींद, पोषक तत्व, सकारात्मक सोच जरुरी होता है  ! उन्होंने कहा कि

Medication for diabetes.(मधुमेह के लिए दवा।)आप अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर मधुमेह को ठीक किया जा सकता है  ! इसमें हरिद्वार स्थित कल्पामृत कम्पनी के माध्यम से मधुमेह मुक्त समाज     स्थापित करने के लिए जगह जगह अभियान कंपनी ने चलाया है  ! हमारे कंपनी के प्रसिद्ध डॉ आर के सिंह मधुमेह के उपचार के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध चेहरा हैं।  वह प्राकृतिक चिकित्सा में डॉक्टरेट है।  वह हर्बल सामग्री को बढ़ावा देने के 2010 से वह भारत के विभिन्न हिस्सों में जाकर  अपने अनोखे प्राकृतिक उत्पाद और  जीवन शैली में बदलाव से मधुमेह मुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार में अपना वक्तव्य दे रहे हैं  ! काब्या तिवारी ने बताया किआदर्श स्वास्थ्य के चार स्तंभ होते हैं  , जिसमें व्यायाम, भरपूर नींद, पोषक तत्व, सकारात्मक सोच रखकरकल्पामृत के प्रोडक्ट इस्तेमाल करके गंभीर से गंभीर बीमारी को ठीक कर सकते हैं

Check Also

अवध विवि के प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड अयोध्या के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरो से हुए परिचित

Ayodhya, Rishabh Tiwari : डाॅ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा …