दहेज में दो लाख रुपये और बाइक नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला

रामपुर : दहेज में दो लाख रुपये और बाइक नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने शाहबाद थाने में पति सहित नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शाहबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी अनम का कहना है कि उसका निकाह दो वर्ष पहले मिलक निवासी वकील अहमद से हुआ था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा,लेकिन उसके बाद ससुराल वालों ने उससे दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर दी।

मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट किया करते थे। कुछ दिन पहले पति ने तलाक देकर पत्नी को भगा दिया। वह मायके आ गई और उसने पूरे मामले से अपने परिजनों को रूबरू कराया। इसके बाद उसने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …