रामपुर : दहेज में दो लाख रुपये और बाइक नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने शाहबाद थाने में पति सहित नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शाहबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी अनम का कहना है कि उसका निकाह दो वर्ष पहले मिलक निवासी वकील अहमद से हुआ था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा,लेकिन उसके बाद ससुराल वालों ने उससे दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर दी।
मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट किया करते थे। कुछ दिन पहले पति ने तलाक देकर पत्नी को भगा दिया। वह मायके आ गई और उसने पूरे मामले से अपने परिजनों को रूबरू कराया। इसके बाद उसने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
The Blat Hindi News & Information Website