लखनऊ/कानपुर,संवाददाता। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। नरेश उत्तम की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को श्यामलाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं इस बदलाव के बाद सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके घर पर लग गया है।

कौन हैं श्यामलाल
श्यामलाल मूलरूप से प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के आला नगरी मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं। जनसेवा इंटर कालेज मोहिउद्दीनपुर से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए श्यामलाल वर्ष 2007 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा।

इसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। वहीं श्यामलाल पार्टी में प्रदेश सचिव व महासचिव पद पर भी काम कर चुके हैं। अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष थे। वहीं लोगों का मानना है कि पाल विरादरी के वोटरों को रिझाने के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है।
The Blat Hindi News & Information Website