kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मंगलवार को एक महिला ने अपने हाथ की अचानक नस काट की जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में हड़कम मच गया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया हैं वहीं महिला का आरोप हैं कि गांव के कुछ दबंग माता के मन्दिर को जबरन कब्जाने में लगे हुए हैं। उसने पुलिस और जिलाधिकारी से इसकी कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहीं है।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार निवासी नितिन सक्सेना की पत्नी सुरभि ने बताया कि उसके घर में पुस्तैनी माता का मन्दिर है। जिसे इलाके के कुछ दबंग लोग मिलकर जबरन कब्जा करने में लगे हुए।
इस पर उसने कई बार थाना पुलिस और जिलाधिकारी से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं वह आज जिलाधिकारी कार्यालय आई हुई थीं लेकिन आज भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। हालांकि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना हैं कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
The Blat Hindi News & Information Website