रेड लाइट पर रुकने के बाद भी लोग करते थे ओवरटेक, अब लगेगा अंकुश, प्रशासन ने की ये तैयारी…

कानपुर, संवाददाता। रेड लाइट पर रुकने के बाद कई लोग ओवरटेक करके चौराहे पर बेमतलब में जाम की स्थिति पैदा करते थे। ऐसा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कुछ प्रमुख स्थानों और मार्गों पर स्प्रिंग पोस्ट लगाए गए। यह स्प्रिंग पोस्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यातयात विभाग को उपलब्ध कराए हैं।

 

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 17 मार्च 2023 को डीसीपी यातायात रवीना त्यागी के निर्देशन में रेव थ्री तिराहे पर स्वरूप नगर की ओर एवं रेवथ्री तिराहे से भैरव घाट की ओर 70- 70 मीटर स्प्रिंग पोस्ट लगाए गए। रेड सिगनल होने के बाद भी कई लोग अपने वाहनों को ओवरटेक करके जाम की स्थिति उत्पन्न करते थे, इससे निजात के लिए इस व्यवस्था को आज शुक्रवार को लागू किया गया है। इसी प्रकार रानी घाट चौराहे पर राजू पेट्रोल पंप गोपाला की ओर जाने वाले रोड पर 70 मीटर स्प्रिंग पोस्ट डिवाइडर के रूप में तथा रानी घाट से रेव थ्री की ओर जाने वाली सड़क पर 70 मीटर स्प्रिंग पोस्ट डिवाइडर के रूप में लगाकर रेड सिग्नल होने की स्थिति में कोई वाहन सवार अपने वाहन को ओवरटेक करके न खड़ा कर सके इससे निजात के लिए आज यह व्यवस्था लागू की गई।

Check Also

कानपुर: बूथ सम्मेलन में आज शामिल होंगे स्वतंत्र देव सिंह

कानपुर: भाजपा कानपुर लोकसभा के सभी विधान सभाओं में होने वाले विधानसभा स्तर पर बूथ …