श्रावस्ती : पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात ने यातायात जागरुकता अभियान चलाया।
संयुक्त टीम ने ईदगाह तिराहा पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत अभियान चलाया। यातायात विभाग ने परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो के साथ अस्पताल तिराहा कस्बा भिनगा मे आम नागरिको को यातायात के नियमो का पालन करने हेतु उन्हे जागरूक किया। सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमट पहनने, दो पहिया वाहनो पर 02 से अधिक सवारी न बैठाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलायें, ओवर स्पीड में वाहन न चलानें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन /इयरफोन का प्रयोग न करने के बारे मे बताया गया। साथ ही उन्हे यातायात के नियमो की जानकारी दी गयी और सड़क सुरक्षा संकेतो के प्रति जागरुक भी किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website