आयकर अपर आयुक्त (टी.डी.एस.) लखनऊ की अध्यक्षता में हुई बैठक, हुई कई बिंदुओं पर चर्चा…

Author : Raj Kumar Sharma


सुल्तानपुर। आयकर अपर आयुक्त (टी.डी.एस.) लखनऊ श्रीमती अदिता सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी सुलतानपुर के साथ स्रोत पर कर कटौती,संग्रहण (टी.डी.एस.) एवं टी.सी.एस. के सन्दर्भ में सेमिनार का आयोजन किया गया।

 

 

आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) सुलतानपुर सुनील कुमार श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी सुलतानपुर बृजेश राजोरिया एवं आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) फैजाबाद चित्रसेन सिंह के द्वारा आयकर की कटौती कर समय पर जमा करना, त्रैमासिक स्टेटमेन्ट को सावधानी पूर्वक समय से दाखिल करना इत्यादि के बारे में बताया गया और ऐसा न करने पर आयकर अधिनियम के अन्तर्गत लगने वाली शास्तियों अभियोजन के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, एसडीएम,तहसीलदार सदर विदुषी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जनपद के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

बसपा ने 24 घंटे के भीतर अमेठी लोकसभा सीट से बदला प्रत्याशी

अमेठी : बहुजन समाज पार्टी ने 24 घंटे के भीतर अमेठी लोकसभा सीट से प्रत्याशी …