अमेठी : बहुजन समाज पार्टी ने 24 घंटे के भीतर अमेठी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदल दिया है। रवि प्रकाश मौर्य की जगह अब नन्हे सिंह चौहान को टिकट दिया गया है।सोमवार की देर शाम बसपा ने दसवीं सूची जारी की।इस सूची में अमेठी से नन्हे सिंह चौहान, प्रताप गढ़ से प्रथमेश मिश्र और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिया गया है। राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने देर शाम प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
अब झांसी सीट से चुनाव लड़ेंगे रवि प्रकाश
जातीय समीकरण के आधार पर बसपा ने रवि प्रकाश मौर्य को अमेठी की जगह झांसी से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। रवि प्रकाश मौर्य ने सोमवार की देर शाम इसकी जानकारी दी और कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती जी का जैसा आदेश हुआ है, वैसा ही काम करेंगे,हम संगठन के आदमी हैं लीडर नहीं।
The Blat Hindi News & Information Website