कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ

-आयुक्त ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट व 12 बेड की दी सौगात

मीरजापुर। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आदर्श नगर पंचायत स्थित कछवां क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को फीता काटकर शुभारम्भ किया। कहा ऑक्सीजन प्लांट का होना एक बहुत बड़ा जन सहयोग और बहुत ही पुनीत कार्य है। कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को लोगों ने समझा। कोविड-19 काल के दौरान इसकी उपयोगिता को हर व्यक्ति ने जाना। यीशू के संदेश में सेवा, समर्पण और करूणा समाहित होता है।

आयुक्त ने कहा कि अस्पताल प्रबंध कमेटी धन्यवाद की पात्र है। अस्पताल का सहयोग सराहनीय है और आगे भी इस तरह की सेवा के उम्मीद करता हूं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के सिस्टम की जानकारी ली। टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार सामग्री का वितरण किया। साथ ही अतिरिक्त 12 बेड के अस्पताल वार्ड का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया। प्रबंधक शंकर रामचन्द्रन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। चिकित्सकों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. यूएन सिंह, इओ नवनीत कुमार सिंह, चेयरमैन पनधारी कुमार यादव, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, अधीक्षक डॉ. सीबी पटेल, जावेद आलम, शिवशंकर चौबे, हनी, छोटू आदि उपस्थित रहे।

Check Also

सुलतानपुर:पिता-पुत्र को जमीन के विवाद में पीटा

कादीपुर/सुलतानपुर । जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पिता पुत्र को गंभीर चोटें आई। …