सरकार का विंटर एक्शन प्लान कागजी : बिधूड़ी

 

द ब्लाट न्यूज़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में लागू किए गए विंटर एक्शन प्लान को पूरी तरह कागजी बताया है।

 

 

बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा, सरकार प्रदूषण कम करने की जिम्मेदारी से भागती है, लेकिन जनता पर पाबंदियां लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार की इसी लापरवाही से दिल्ली के लोग बीते तीन साल से दिवाली नहीं मना पा रहे। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्रदूषण कम करने की नीयत ही नहीं है। पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों का बुरा हाल है। इन सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है। इन सड़कों से ही पीएम 2.5 का स्तर बढ़ता है। राजधानी में प्रदूषण बढ़ने का बड़ा कारण सार्वजनिक परिवहन में सुधार न होना भी है। बीते आठ सालों से बसों की भारी कमी है। स्मॉग टावर भी बेकार साबित हुए हैं। ऐसी हालत में विंटर एक्शन प्लान सिर्फ कागजी ही बनकर रह जाएगा, क्योंकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।

Check Also

दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिली परमाणु बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की …