Indian Railways: ट्रेन यात्री जनरल टिकट पर कर सकेंगे स्लीपर क्लास में सफर, नहीं देना होगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज

THE BLAT NEWS:     

रोजाना करोड़ों लोग भारतीय रेलवे में सफर करते हैं। यात्रियों को सफर का शानदार अनुभव देने के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है, ताकि सफर करते समय उनको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। भारतीय रेलवे से जुड़े ऐसे कई नियम हैं, जिनके बारे में यात्रियों को पता नहीं है। अगर आप ट्रेन में नियमित तौर पर सफर करते हैं। ऐसे में आपको भारतीय रेलवे से जुड़े इन नियमों के बारे में पता होना  रेलवे जनरल टिकट पर यात्रियों को स्लीपर क्लास में सफर करने की सुविधा देने को लेकर विचार कर रहा है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने मंडल प्रशासन से रिपोर्ट की मांग भी की है। इस फैसले को भारतीय रेलवे ने सर्दियों के सीजन में यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए पेश किया है।   

वेटिंग ई-टिकट वाले यात्री भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर

भारतीय रेलवे का यह फैसला अगर अमल में आता है। ऐसे में जनरल टिकट पर स्लीपर क्लास में यात्रा करने पर यात्रियों को किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।भारतीय रेलवे के इस फैसला का फायदा सबसे ज्यादा बुजुर्ग और गरीब लोगों को होगा। इस फैसले के लागू होने के बाद ये लोग बिना किसी प्रकार के अतिरिक्त भुगतान किए स्लीपर क्लास में सफर कर सकेंगे।वहीं बीते कुछ वक्तों में भारतीय ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में एक बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में भारतीय रेलवे इस बात पर विचार कर रहा है कि ट्रेनों में जिन सीटों में ज्यादातर सीटें खाली रह जाती हैं। उन स्लीपर कोचों को जनरल कोचों में बदला जाए। 

Check Also

100 से ज्यादा कर्मचारियों को एअर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला

नई दिल्ली/कोच्चि। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से अपनी 90 से अधिक उड़ान रद्द …