100 से ज्यादा कर्मचारियों को एअर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला

नई दिल्ली/कोच्चि। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से अपनी 90 से अधिक उड़ान रद्द कर दी हैं क्योंकि टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर बड़ी संख्या में चालक दल के वरिष्ठ सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी है। अब एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्शन लेते हुए 100 से ज्यादा कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है।
बता दें, बाद देश के अनेक हवाईअड्डों पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।केरल के कुछ हवाईअड्डों पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के कई यात्रियों ने अंतिम समय में अपनी उड़ान रद्द होने के खिलाफ प्रदर्शन किया जिनमें अधिकतर खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले लोग शामिल थे।

Check Also

हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

शिमला । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। शिमला समेत …