दिल्ली समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का बदला हुआ अंदाज देखने को मिल रहा है। कुछ राज्यों में बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ है। जबकि कुछ राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दोनों राज्यों में गुरुवार से अगले दो दिन यानी 10 मई तक हीटवेव यानी लू चलेगी। 10 और 11 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से दोनों राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है। 12 मई तक हीटवेव से राहत की मिलने उम्मीद है। इसके बाद एक फिर राज्यों में भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। 11-12 मई को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में मौसम ने करवट ली है। तीनों राज्यों में बारिश ने चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार और शुक्रवार बारिश के आसार हैं। झारखंड में 10 मई तक बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में खराब मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश, गरज और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है।

 

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …