केंद्र सरकार महापौर चुनाव रोकने की रच रही है साजिश: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार महापौर चुनाव रोकने और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से ‘आप’ को बाहर करने की साजिश रच रही है।

मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उन्हें दरकिनार कर महापौर चुनाव कराने के लिए एक पीठासीन अधिकारी को नामित करने में नियमों का उल्लंघन किया है। आप नेता ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘पीठासीन अधिकारी को नामित करने का प्रस्ताव मुझे दरकिनार करके गुपचुप तरीके से उपराज्यपाल को भेजा गया था।

मैंने फाइल वापस करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि यह नियमों का उल्लंघन करके सीधे उन्हें भेजी गई थी।’’ शहरी विकास मंत्री ने दावा किया कि, ‘‘कल (बुधवार) मैंने फिर से मुख्य सचिव को पत्र लिखा और उनसे पूछा कि किस नियम के तहत उन्होंने मेरी अनदेखी की और फाइल भेज दी। मैंने (पत्र की) एक प्रति उपराज्यपाल को भेजी।’’

उपराज्यपाल कार्यालय या मुख्य सचिव कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है। भारद्वाज ने आरोप लगाया, ‘‘हमने सुना है कि उपराज्यपाल केरल के दौरे पर हैं जबकि दिल्ली में महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा चुनाव रोकने और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से बाहर करने की साजिश रचने की कोशिश कर रही है।’

Check Also

ED ने एल्विश यादव खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ …