ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मालशेज घाट पर दूध ले जा रहे एक टैंकर के टेम्पो से टकराकर नदी में गिर गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को देर रात करीब दो बजे कल्याण-नगर मार्ग पर बोरान्डे गांव के समीप दुर्घटना हुई। तोकावडी पुलिस थाने के निरीक्षक दिनकर चाकोर ने बताया कि दूध टैंकर और सब्जी से लदा हुआ टेम्पो आलेफाटा से कल्याण की ओर जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि टैंकर ने टैम्पो को टक्कर मारी और फिर नदी में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में टैंकर में यात्रा कर रहे एक दंपति, उसके चालक और टेम्पो के चालक की मौत हो गई, जबकि दंपति का चार साल का बेटा बच गया। उन्होंने बताया कि अक्षय दिघे (30), उनकी पत्नी तेजस (26) और टैंकर चालक दत्तात्रय वामन (42) की मौके पर ही मौत हो गई।
टैम्पो चालक शकील शेख ने भी कुछ वक्त बाद दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंडसंहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत टैंकर चालक के खिलाफ जरुरी प्रावधानों में मामला दर्ज कर लिया है।