विदेश में नौकरी का झांसा देकर जीजा और साले से दो युवकों ने ठगे लाखों रूपये

फतेहपुर। विदेश में नौकरी का झांसा देकर जीजा और साले से दो युवकों ने दो लाख 85 हजार की ठगी की। इनके अलावा भी आरोपी छह लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है।

हथगाम थाने के वार्ड नंबर दो निवासी दिलशाद ने फर्जी वीजा देकर विदेश भेजने वाले एजेंट महाराजगंज जिला छिंदुरिया थाने के अमतहा खास निवासी अरविंद चौरसिया और उसके सहयोगी अरविंद के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि भाई शाहबाज व बहनोई नौशाद को नौकरी वीजा पर विदेश भेजने का झांसा दिया था। दोनों के खाते में एक लाख 85 हजार और एक लाख रुपये हथगाम स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से निकालकर दिए थे। दोनों का टिकट दिल्ली से कराया था। शहबाज और नौशाद एयरपोर्ट दिल्ली से सात मार्च 2024 को दुबई भेजा था।

दुबई पहुंचने पर अरविंद व बलराम सिंह ने फोन बंद कर लिया। जहां वीजा नौकरी की जगह टूरिस्ट का निकला। दोनों से संपर्क न होने पर 22 मार्च को भाई और बहनोई मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आए।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …