कानपुर: गंगा से जुड़े गावों में सिंचाई विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

द ब्लाट न्यूज़ गंगा का जलस्तर अब तेजी से बढ़ने लगा है। चौबीस घंटे में गंगा का जलस्तर शुक्लागंज की तरफ एक मीटर से ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि अभी खतरे के निशान से गंगा पांच मीटर दूर है।

 

 

गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता देखकर जलकल ने अपनी ड्रेजिंग मशीन बांधकर खड़ी कर दी है ताकि बहना जाए। नरौरा बांध से तेजी से आ रहे जल को देखते हुए सिंचाई विभाग ने आगे तेजी से छोड़ना शुरू कर दिया है।
बैराज के 30 गेट में आठ गेट पूरे खोल दिए गए है ताकि पानी का बहाव न रुके। शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर 107.40 मीटर था जो शुक्रवार को 108.430 मीटर पहुंच गया है। बढ़ते गंगा के जलस्तर को देखते हुए सिंचाई विभाग ने गंगा से जुड़े गावों में सतर्कता बढ़ा दी है। गंगा के बढ़ते जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …