राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अनन्त को मिला पहला स्थान

Author:- Raj Kumar Sharma

सुल्तानपुर। कमला विद्या मंदिर पुलिस लाइन में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथि केशव गुप्ता जी चीफ़ फार्मासिस्ट ने सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अनंत ने ना केवल विद्यालय का मान बढ़ाया बल्कि जनपद और मंडल का भी मान बढ़ाया उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार प्रसन्न होकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में गत दिवस आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत संस्कृत कार्यक्रम, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अच्छी शिक्षा से बच्चों को अच्छे संस्कार मिले इसके लिए शिक्षक व शिक्षिकाओं को अपने दायित्व के प्रति सजग रहना चाहिए। इससे नौनिहाल समाज को नई दिशा प्रदान कर सकेंगे। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में महक यादव, मुस्कान रावत, वैष्णवी मिश्रा, रिचा यादव, हर्षिता श्रीवास्तव, आरजूमन अख्तर, प्रिया गौतम, रिया गुप्ता, डिंपल गौतम, अस्मिता श्रीवास्तव, आचार्य सिंह, मुस्कान गौड़, सुप्रिया ,शालिनी, प्रिया, आस्था, प्रतीक्षा, प्रगति शामिल है।

इस मौके पर सभासद पवन सोनकर ,संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, त्रिभुवन नाथ चौबे, राजेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, आराधना श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, पूनम, प्रियंका, सृजना, सौम्या, सुषमा, रिशु आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने किया अंत में प्राचार्या मधु श्रीवास्तव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Check Also

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सुलतानपुर । अलीगंज बाजार की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को इनोवा कार ने …