डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल परसीपुर, विकास खण्ड लम्भुआ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

Author:- Raj Kumar Sharma

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को गोवंश आश्रय स्थल परसीपुर, विकास खण्ड लम्भुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 210 गोवंश संरक्षित पाये गये,जिसमें 111 मादा व 99 नर थे।

निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु दाना, भूषा, हरा चारा पर्याप्त मात्र में उपलब्ध था। जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल की बाउण्ड्रीवाल व गोवंश आश्रय स्थल में एक और टीन शेड का निर्माण तथा खडंजा का निर्माण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई किये जाने तथा दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। इस अवसर पर ग्राम सचिव दीप सिंह, ग्राम प्रधान राज कुमार वर्मा, केयर टेकर मुन्नीलाल सहित आदि उपस्थित रहे।

Check Also

जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

जौनपुर । जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार …