नकदी के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों विधायक निलंबित, पुलिस ने गिरफ्तार किया (

 

द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस ने भारी नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के अपने तीनों विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया। झारखंड कांग्रेस के महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। वहीं, निलंबन के कुछ देर बाद ही बंगाल पुलिस ने तीनों आरोपी विधायकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि बीते शनिवार को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक जामताड़ा से इरफान अंसारी, खिजरी से राजेश कच्छप और कोलेबिरा से नमन बिक्सल कोंगाड़ी को भारी नकदी के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने बताया कि हावड़ा के पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोके गए विधायकों के वाहन से करीब 49 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने के बाद जांच के लिए वाहन रोका था। तीनों विधायक व उनका वाहन चालक पुलिस को यह बताने में विफल रहे कि वे इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों ले जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों विधायकों समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नकदी की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन भी मंगाई गई थी। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में विधायकों के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे हुए थे। इस कार के एक बोर्ड पर कांग्रेस के चुनाव चिह्न के साथ ही विधायक जामताड़ा झारखंड लिखा हुआ था।

Check Also

PM Modi ने की ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक दल के एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री …