PM Modi ने की ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक दल के एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात को “यादगार बातचीत” करार दिया। इस साल ओलंपिक पेरिस में होंगे। खेल 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह इस बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “पेरिस ओलंपिक के लिए हमारे दल के साथ एक यादगार बातचीत। आइये हम सब मिलकर इसका आनंद लें।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …