आईसीसी ने की टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा

तरौबा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार रात आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। क्रिस गैफनी और रॉडनी टकर 27 जून को गुयाना में भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे। जोएल विल्सन टीवी अंपायर होंगे, जबकि पॉल रीफेल 27 जून को गुयाना में चौथे अंपायर के रूप में मौजूद रहेंगे। अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ और नितिन मेनन मैदानी अंपायर होंगे, रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर होंगे, जबकि अहसान रजा चौथे अंपायर होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ डीएलएस के जरिए आठ रन की ऐतिहासक जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 से बाहर हो गया। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम बुधवार 26 जून (स्थानीय समयानुसार) को त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका ने सुपर आठ चरण का समापन ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहते हुए किया था।

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …