‘विश्व विजेता’ भारतीय टीम स्वदेश पहुंची

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) टी 20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद आज सुबह स्वदेश लौट आई। विश्व विजेता खिलाड़ी आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। रोहित शर्मा के हाथों पर टी 20 विश्व कप ट्रॉफी देखकर एयरपोर्ट में मौजूद लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

उल्लेखनीय है कि भारत ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरा टी20 खिताब जीता। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे। टीम के अधिकांश सदस्य इसी होटल में ठहरे हैं।

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …