जेपी नड्डा आज जम्मू में विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीयमंत्री जेपी नड्डा आज दोपहर जम्मू पहुंच रहे हैं। वह जम्मू में आहूत राज्य के नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। भाजपा ने नड्डा के जम्मू-कश्मीर दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर ढाई बजे राज्य की विस्तारित कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक जम्मू में अखनूर रोड स्थित ग्रैंड मैजेस्टिक मिश्रीवाला में होगी। इससे पहले नड्डा दिल्ली में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …