लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का जन्मदिन है। इस मौके पर कई नेताओं के साथ-साथ समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में सच्चिदानंद (साधु) प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना उत्तर प्रदेश, आशिक अली (प्रदेश महा सचिव), श्याम बिहारी (जिला अध्यक्ष आजमगढ़) के साथ सभी कार्यकर्ता लखनऊ में मौजूद रहे। उन्होंने बताया की राम विलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले के शहरबन्नी में एक वंचित परिवार में जामुन पासवान और सिया देवी के घर हुआ था। रामविलास पासवान ने अपने सियासी सफर के दौरान बहुत संघर्ष किया था।
रामविलास पासवान चार दशकों से भी ज़्यादा समय तक राष्ट्रीय राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे। उन्होंने कई सरकारों में कैबिनेट पद संभाले हैं, जिनमें रेलवे और टेलीकॉम जैसे अहम मंत्रालयों में काम करना शामिल है। वे ओबीसी आरक्षण पर मंडल आयोग की रिपोर्ट के ऐतिहासिक क्रियान्वयन से जुड़े लोगों में से एक हैं। राजनीतिक माहौल में बदलाव को दूसरों से पहले भांपने में माहिर होने के कारण वे अपनी राजनीतिक पूंजी का भरपूर फ़ायदा उठाने में सफल रहे।
सच्चिदानंद (साधु) प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना उत्तर प्रदेश ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया की आने वाले 2027 के चुनाव की तैयारी के लिए हमने अभी से अपनी कमर कस ली है और इसमें हमारे सभी कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर हमारी पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे।