कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को दी जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दे दी। दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी अमानतुल्लाह को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है

ED ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और उनकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और जांच में शामिल नहीं होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले पर अब अगली सुनवाई 9 मई को होने वाली है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह ने ओखला सीट से चुनाव जीता था। वह अक्सर ही विवादों में रहते हैं

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट ने भू-माफियाओं से 50 हेक्टेयर जमीन करायी मुक्त

सहारनपुर । सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट डॉ.दिनेश चन्द्र ने रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस बल …