कोर्ट से नहीं मिली अरविंद केजरीवाल को राहत….

नई दिल्ली। दिल्ली कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उनकी 6 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही थी। आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

ईडी रिमांड बढ़ी
दिल्ली के शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए सीएम केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम गुरुवार दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंची। जहां ईडी और केजरीवाल दोनों की तरफ से जोरदार दलीलें दी गईं। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी। अब उन्हें एक अप्रैल को 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Check Also

आरएमएल हॉस्पिटल के दो डॉक्टर समेत नौ लोगों गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में रेकैट का पर्दाफाश करते हुए अस्पताल …