पश्चिम बंगाल चुनावः मतगणना के बाद फिर भड़की हिंसा, एक की हत्या, ASP को भी लगी गोली

द ब्लाट न्यूज़ पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को भी जारी है। रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तीनों स्तरों पर स्पष्ट संख्यात्मक वर्चस्व बनाए हुए है, वहीं दूसरे स्थान के लिए भाजपा और कांग्रेस-वाम मोर्चा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक अंतिम तस्वीर बुधवार दोपहर से पहले या उसके बाद उपलब्ध होगी।

वहीं, पंचायत चुनाव में मतगणना के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना दक्षिण-24 परगना के भंगोर से सामने आई है। यहां हिंसा के दौरान इंडियन सेकुलर फ्रंट कार्यकर्ता की मौत हो गई। हिंसा के दौरान हाथ में गोली लगने से एडिशनल एसपी भी घायल हो गए। बता दें कि ISF का एक उम्मीदवार काउंटिंग के दौरान एक बूथ पर आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी दौर की काउंटिंग में वह हार गया। इसके बाद वहां हंगामा हुआ और हिंसा शुरू हो गई। यहां कल रात से ही भारी पुलिस तैनात है।

गौर हो कि मंगलवार रात को 11 बजे तक तृणमूल कांग्रेस 36,665 ग्राम पंचायत सीटों (आंकड़ों में निर्विरोध सीटें शामिल) पर जीत हासिल कर विपक्षी दलों से काफी आगे है। वहीं, भाजपा 7,263 सीटों पर विजयी हुई है, वहीं कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने 4,208 सीटें (कांग्रेस 1,811, वाम मोर्चा 2,397) जीती हैं।

Check Also

BJP ने किया घोषणापत्र समिति का ऐलान, राजनाथ सिंह होंगे अध्‍यक्ष

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी चुनाव घोषणा पत्र समिति के नाम जारी कर …