वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की संख्या सोमवार को कलेक्ट्रेट में देखने को मिला। जहां देशभर से लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना नामांकन करवाया। वहीं नामांकन करवाने वालों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को कलेक्टर कार्यालय का गेट तक बंद करना पड़ गया।

 

 

इस दौरान प्रत्याशियों की पुलिस से जमकर झड़प और धक्का मुक्की भी हुए वहीं प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा भी शुरू कर दिया जिसके बाद सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों को समझ कर शांत करवाया। फिर सभी ने बारी बारी से अपना नामांकन करवाया। आपको बता दें कि यह वो लोग हैं जो प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़कर रिकॉर्ड में शामिल होना चाहते हैं इन्हें हार जीत से कोई लेना देना नहीं है। वही वाराणसी में नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है।

Content writer: Rishabh Tiwari

Check Also

कोलकाता एयरपोर्ट तक जल्द शुरू होगी मेट्रो

कोलकाता । महानगर कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो जल्द ही कोलकाता एयरपोर्ट …