Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू हुआ। वहीं घाटमपुर में सेल्समैन की हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा ग्रामीण को समझकर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद मृतक सेल्समैन के पिता यश करण सिंह ने पहला वोट डालकर मतदान शुरू किया।

ग्रामीणों को समझाते एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार सिंह और थाना प्रभारी।

 

इधर,नवीन नगर स्थित कानपुर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे मतदान करने पहुंचे थे। वहा बूथ के अंदर जाते हुए दरोगा सूरज कुमार ने उनसे जय श्री राम लिखा पटका उतार कर आने को कहा जिस पर अध्यक्ष की दरोगा से तीखी बहस हो गई थी। वहीं दीपू पांडे का कहना है कि दरोगा ने उनकी पत्नी से बदतमीजी की हैं वहीं उन्होंने सीपी से दरोगा की शिकायत की है।

दरोगा सूरज कुमार से भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय की होती तीखी बहस।

 

पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण 

कानपुर में चुनाव अच्छे से संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर  राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उसके साथ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था का कंट्रोल रूम से निरीक्षण किया

वेब कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते डीएम और सीपी।

 

विकलांगो में दिखा वोट करने का जूनून, किया अपने मत का प्रयोग।

नगर आयुक्त ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के मतदान किया।

पुलिस आयुक ने भी किया अपने परिवार के साथ मतदान 

कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने के लोक सभा निर्वाचन के चौथे चरण में हडसन मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल, सिविल लाइन में परिवार सहित मतदान करके लोकतंत्र को  मजबूत किया इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की…


पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए। लोगों को अपने मत का प्रयोग करने को कहा इस दौरान उन्हें उनके साथ आए लोगों ने उन्हें सहारा देते हुए मतदान केंद्र तक लेकर आए हुए थे।👇👇👇👇👇👇👇👇

इसी प्रकार शहर के समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मतदान करने के बाद कहा की इस बार का वोट लोग विकास करने वाली पार्टी को दे रहे हैं जो रोज़गार दे सके, मेहंगाई कम कर सके। उन्होंने आगे कहा अब लोगों को विकास की बाहर कौन ला सकता हैं इसका पता चल चुका हैं। अब लोग ही अपने मनपसंद नेता को वोट दे रहें है।

ये लोग भी पहुंचे वोट डालने

वोट डालने के लिए भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भी अपने परिवार के साथ पहुंचे। वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने भी अपने परिवार के अपने मत का प्रयोग किया। इधर, भाजपा विधायक नीलिमा कटियार ने भी बूथ पर पहुंच कर वोट डाला। वहीं गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने घंटा घड़ियाल बजाते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचें।और भाजपा के उम्मीदवार रमेश अवस्थी ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील की।

ये रहा सुबह से अभी तक का चुनाव प्रतिशत

• 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

कानपुर लोकसभा- 9.95 %
अकबरपुर लोकसभा-12.17%

• 11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

कानपुर लोकसभा- 21.36 %
अकबरपुर लोकसभा-25.63 %

• 1:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

कानपुर लोकसभा- 33.79 %

अकबरपुर लोकसभा- 38.2%

• 3:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

कानपुर लोकसभा-41.42 %
अकबरपुर लोकसभा-45.84 %

• 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

कानपुर लोकसभा-50.81 %

अकबरपुर लोकसभा-54.82 %

नोट: खबर अपडेट की जा रहीं है.

Check Also

ठंड और कोहरे के बीच 28 को बारिश के आसार

रांची । राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह कोहरे के साथ …