दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं, हर पार्टी महिला वोटर्स को रिझाने के लिए तरह तरह की योजनाएं शुरू कर रही है। या यूँ, कहे कि इस बार दिल्ली चुनाव में तमाम पार्टियां इसी पासे को फेंक रही है, ताकि वो महिला वोटर्स को लुभा सकें। इस बीच अब चुनाव की तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस ने भी बीजेपी और आप पार्टी को टक्कर देने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। जी हाँ, आपको बता दें, कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ का एलान करते हुए महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि “आज मैं यहां ‘प्यारी दीदी’ योजना का शुभारंभ करने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को 2500 रुपये देंगे।
Check Also
BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे परवेश वर्मा,
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। परवेश …