तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चार लोग चला रहे हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर में सीएम की प्रगति यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सीएम नीतीश को अधिकारियों ने बोलना सिखाया है। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि मंत्रियों और अधिकारियों को सीएम नीतीश पर अब भरोसा नहीं रहा कि वे कब कहां और क्या बोल दें। बता दें, तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विजय सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे इतने बेचैन थे कि मुख्यमंत्री नीतीश को तुरंत बोलने से रोकना चाहते थे। दरअसल, तेजस्वी ने नितीश पर तंज कस्ते हुए कहा कि बिहार में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके व्यक्तव्य के दौरान उनके जूनियर मंत्री को ध्यान भटकाने के लिए बनावटी हंसी-ठहाका चलाना पड़ता है। इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि “अगर कोई इंसान अस्वस्थ है, और उस अस्वस्थता का फायदा 4 व्यक्तियों को है, एवं नुकसान पूरे राज्य को। तो इसका खामियाजा 14 करोड़ प्रदेशवासी क्यों भुगतें।
The Blat Hindi News & Information Website