THE BLAT NEWS:
उज्जैन। शहर के मास्टर प्लान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस दिए गए बयान के बाद एक बार फिर अटकलों का दौर शुरु हो गया है। दरअसल सीएम ने कहा है कि उज्जैन के नए मास्टर प्लान के सिंहस्थ के आयोजन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। अगर अनावश्यक होगा तो मास्टर प्लान में परिवर्तन करेंगे।
इस बीच मास्टर प्लान को लेकर गत दिवस कलेक्टर और संभागायुक्त ने प्लान से जुड़े अधिकारियों ने बैठक ली। जानकारों का कहना है कि सियासी दांव-पेंच में एक बार फिर मास्टर प्लान के तहत होने वाले शहर के विकास कार्य देरी का शिकार होंगे। करीब ढाई साल के इंतजार के बाद गत दिवस मास्टर प्लान लागू कर दिया गया। इससे उम्मीद जागी थी कि विकास कार्यों को गति मिलेगी।