सपा करो या मरो की तर्ज पर लड़ेगी नगरनिकाय चुनाव

THE BLAT NEWS;

प्रयागराज़। नगर निगम चुनाव में मजबूती के साथ पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा गठित 45 सदस्यों की चुनाव संचालन समिति की आज पहली बैठक पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में संपन्न हुई। बैठक में चुनाव की तैयारियों और जीत के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। लगभग 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक में पार्टी के नेताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए वर्तमान परिदृश्य में चुनाव में जीत के लिए आवश्यक बिंदुओं पर मन्त्रणा की गई।
पार्टी के बड़े नेताओं की जनसभा, रोड शो, नुक्कड़ सभाएँ, जन संपर्क,  बूथ मैंनेजमेंट से लेकर हर जरुरी बिंदुओं पर चर्चा कर पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों को चुनाव मैदान में उतरने, घर घर, जन जन तक सघन संपर्क अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक में प्रमुख रूप से के. के. श्रीवास्तव, अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पप्पू लाल निषाद, धर्म राज पटेल, डॉ मान सिंह यादव, श्रीमती विजमा यादव, श्रीमती गीता शास्त्री, लल्लन राय, रविन्द्र यादव, राम सुमेर पाल, मुजतबा सिद्दीकी, हाजी परवेज अहमद, अंसार अहमद, गामा पाण्डेय, हीरा मनी पटेल, सत्यवीर मुन्ना, कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, योगेश यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, लल्लन राय, अमर नाथ मौर्या, राम मिलन यादव, संदीप यादव, मुस्ताक काजमी, दूध नाथ पटेल, विनय कुशवाहा, कमला यादव, अखिलेश गुप्ता, मनोज पाण्डेय, संदीप चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …