दिल्ली मॉडल देखने आ रहे गुजरात भाजपा प्रतिनिधिमंडल नेता…

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली सरकार की नीतियों कोआ देखने के लिए गुजरात भाजपा के कई नेता दो दिनों के लिए दिल्ली आ रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि “अखबारों के माध्यम से पता चला कि गुजरात भाजपा की टीम दिल्ली के स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक देखने आ रही है। हमने गुजरात की इस टीम के स्वागत के लिए और इन्हें स्कूल व मोहल्ला क्लिनिक दिखाने के लिए पांच विधायकों की टीम बनायी है, जिसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, कुलदीप कुमार और गुलाब सिंह शामिल हैं।”

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारे ये पांचों विधायक गुजरात भाजपा का स्वागत करेंगे और उन्हें दिल्ली के जिस क्षेत्र में भी वो चाहें, जो भी स्कूल, अस्पताल या मोहल्ला क्लिनिक वे देखना चाहें उन्हें दिखाएंगे। दिल्ली सरकार अन्य राज्यों के मेहमानों का हमेशा स्वागत करती है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “यही हमारे पांच विधायक एक हफ्ते के बाद गुजरात का दौरा करेंगे। वहां के स्कूल-अस्पताल देखने के लिए जाएंगे। मुझे भरोसा है कि गुजरात सरकार भी इसी प्रकार उनका स्वागत करेगी और जहां भी हमारे विधायक चाहें उन्हें अपने स्कूल और अस्पताल दिखाएगी।” उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के अंत में गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है। ‘आप पार्टी’ गुजरात की सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी पिछले कई महीनों से गुजरात में सक्रिय है। गुजरात चुनाव के मद्देनजर नए सिरे से संगठन का गठन किया जा चुका है।

 

Check Also

अल्मोड़ा ,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के नेतृत्व में दजऱ्नों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

अल्मोड़ा  : भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र कसार देवी में शक्ति केंद्र की बैठक …