चेन्नई मैराथन अगले साल आठ जनवरी को

 

द ब्लाट न्यूज़ । चेन्नई मैराथन का आयोजन अगले साल आठ जनवरी को किया जाएगा और इसमे अंतरराष्ट्रीय धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

मंगलवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मैराथन को इस बार फ्रेशवर्क इंक के रूप में नया टाइटिल प्रायोजन मिलेगा जो चेन्नई की वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी है।

इस मैराथन का उद्देश्य मधुमेह के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस मैराथन से उन बच्चों के लिए कोष जुटाया जाएगा जिन्हें इन्सुलिन की जरूरत है।

चेन्नई मैराथन 2023 में पुरुष और महिला वर्ग में चार स्पर्धाएं होंगी जिसमें पूर्ण मैराथन (42.195 किमी) के अलावा परफेक्ट 20 माइलर (32.186 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी) और 10 किमी दौड़ शामिल है।

 

 

Check Also

PM Modi ने की ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक दल के एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री …