THE BLAT NEWS:
सुल्तानपुर । जमीनी विवाद में घर में घुसकर लाठी डंडे से हमला कर वृद्ध को मौत के घाट उतारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई लाठी डंडे भी बरामद किए हैं
पुरानी रंजिश में बल्दीराय थाना के पूरे चेत सिंह मजरे देहली बाजार में राम गोपाल चैहान व धनीराम के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजिश थी। सोमवार को धनीराम, बबुना, दिनेश, विपिन, राजकुमार व उनकी पत्नी एक राय होकर लाठी डंडे से लैस होकर घर मे घुस गई और रामगोपाल (83) को जमकर पीटा। उन्हें गम्भीर चोटें आई इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान शाम में मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि देहली बाजार के पूरे चेत सिंह मजरे देहली बाजार गांव के राम गोपाल की हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर सोनवरसा मोड़ पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे है सभी दबोच लिए गए। पकड़े गए आरोपियों में धनीराम, दिनेश, विपिन, राजकुमार व विमला के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में दर्ज मुकदमें के आधार पर जेल भेज दिया गया है।